अभिनव बिंद्रा और SAI ने शुरू किया टार्गेटिंग परफॉर्मेंस सेंटर

नई दिल्ली
भावी पीढ़ी के खिलाड़ियों को देश में ही आधुनिक सुविधाओं के बीच ट्रेनिंग मिल पाए इसके लिए बेंगलुरु में नए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI)-अभिनव बिंद्रा टार्गेटिंग परफॉर्मेंस सेंटर को लॉन्च किया गया। पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सलेंस में शुरू किए गए सेंटर को ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा ने डिजाइन किया है।

इस सेंटर को SAI राष्ट्रीय खेल विकास कोष के तहत फंड जारी करेगा। इसका उद्घाटन शनिवार को पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्राविड़ ने किया, जबकि पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर और देवेंद्र झाझरिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

बिंद्रा ने उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘मैं पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सलेंस में टार्गेटिंग परफॉर्मेंस सेंटर शुरू करके बेहद खुश और उत्साहित हूं। यह तथा चंडीगढ़ व नई दिल्ली स्थित सेंटर्स ऐसी सुविधाओं का पहला नेटवर्क केंद्र होंगे जिसे मैं पूरे देश में प्रसारित करना चाहूंगा। मैं भाग्यशाली था कि मुझे इस तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करने का मौका मिला और ओलिंपिक की राह में मुझे हर चरण में खेल विज्ञान का साथ मिला।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने जिस तरह का अनुभव किया है मैं चाहता था कि मेरे साथी खिलाड़ियों को भी ऐसी ही सुविधा मिले। इस केंद्र को डिजाइन करने में मैंने एलिट एथलीट की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा है।’ कार्यक्रम के दौरान राहुल द्रविड़ ने बिंद्रा की तारीफ करते हुए कहा, ‘जब मैं रिटायर हुआ मैं नहीं जानता था कि मैं क्या करूं जबकि अभिनव बिंद्र जानते थे कि उन्हें क्या करना है और यह सुविधा बेहद जल्दी सामने आई। यही फर्क एक टेस्ट बैट्समैन और शार्प शूटर में होता है।’

मौके पर मौजूद पादुकोण ने भी बिंद्रा की तारीफ की और कहा, ‘भारत में विश्व-स्तरीय खेल विज्ञान सुविधा की शुरुआत के लिए बधाई, यह निश्चित रूप से भारतीय खिलाड़ियों को चोट से उबरने में मदद करेगी और उन्हें खेल के दौरान लगने वाली चोट से भी बचाएगी।’

SAI-अभिनव बिंद्रा टार्गेटिंग पर्फॉमेंस सेंटर में अत्याधुनिक उपकरण होंगे जिसमें डिजिटल वॉल होगा जो विश्व खेल इतिहास में पहली बार इंस्टॉल किया जा रहा है। इसमें पिलाटिज स्टूडियो, ईएमएस ट्रेनिंग और क्रायो चैम्बर रहेगा जो फुल बॉडी क्रायोथेरेपी से लैस होगा। यह शीर्ष एथलीट्स के लिए मुफ्त सेवा उपलब्ध कराएगा। इसे आम लोगों के इस्तेमाल के लिए भी खोला जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News