अब जेएनयू से भी खत्म हो रहा है मार्क्सवाद: स्वामी

नई दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फिलॉसफी पर हुए एक सेमिनार में बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि मार्क्सवाद अब केवल जेएनयू में बचा है और अब वहां से भी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।

‘इक्कीसवीं सदी में एकात्म मानववाद की प्रासंगिकता’ विषय पर मंगलवार को हुए इस सेमिनार में स्वामी ने कहा, ‘पूंजीवाद और मार्क्सवाद दोनों ही फेल हो गए हैं। इन दो थिअरी के बाद अब एक ऐसी थिअरी की जरूरत है जो 21वीं सदी में भी प्रासंगिक हो।’ उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद की थिअरी यहां एक बेहतर ऑप्शन के रूप में सामने आता है।

उन्होंने कहा, ‘हम कोशिश करेंगे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सिलेबस में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को शामिल किया जाए। अरुंधति वशिष्ठ अनुसंधान पीठ की ओर से हुए इस सेमिनार की अध्यक्षता डॉक्टर सुब्रमण्यन स्वामी ने की। इस सेमिनार में एकात्म दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा और अरुंधति वशिष्ठ अनुसंधान पीठ के संयोजक डॉक्टर चन्द्र प्रकाश सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi