अब आईसीआईसीआई बैंक अपनी वेबसाइट पर बेचेगा रेल टिकट

मुंबई

आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिए रेल टिकटों की बिक्री करने के लिए बुधवार को रेलवे के ई-टिकटिंग प्लैटफॉर्म आईआरसीटीसी के साथ गठबंधन किया।

निजी क्षेत्र के सबसे बडे़ बैंक ने एक बयान में कहा कि वह जल्द ही अपनी मोबाइल बैंकिंग ऐप्लिकेशन और प्रीपेड डिजिटल वॉलिट पर रेल टिकटों की बुकिंग की सुविधा शुरू करेगा। उपभोक्ताओं को सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद उन्हें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

बयान में यह भी कहा गया है कि यह सुविधा आईसीआईसीआई के ग्राहकों तक सीमित नहीं है, बल्कि किसी अन्य बैंक के ग्राहक भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business