अफगान: काबुल में आत्मघाती हमले में 40 की मौत, तालिबान ने ली जिम्मेदारी
|काबुल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके में 40 लोगों के मारे जाने और 140 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि धमाका एक ऐम्बुलेंस में उस वक्त हुआ जब वह पुलिस चेक पोस्ट के पास से गुजर रही थी। इसके अलावा वारदात वाले इलाके में कई सरकारी बिल्डिंग्स और कई देशों के दूतावास भी हैं।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके में 40 लोगों के मारे जाने और 140 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि धमाका एक ऐम्बुलेंस में उस वक्त हुआ जब वह पुलिस चेक पोस्ट के पास से गुजर रही थी। इसके अलावा वारदात वाले इलाके में कई सरकारी बिल्डिंग्स और कई देशों के दूतावास भी हैं।
तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पिछले हफ्ते भी तालिबान ने होटल इंटरकॉन्टिनेंटल के पास हमला किया था, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।