अफगानिस्तान ने कहा कि हाफिज सईद करा रहा है आईएस के हमले: रिपोर्ट

नई दिल्ली
भारत के मुंबई में आतंकी हमलों के आरोपी हाफिज सईद ने अब अफगानिस्तान को परेशान कर रखा है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान और नाटो अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय त्रिपक्षीय बैठक के बाद इस बारे में बयान भी जारी किया है।

लश्कर-ए-तैयबा के इस पूर्व आतंकी पर अफगानिस्तान ने अपने देश में आईएस हमले कराने का आरोप लगाया है। अमेरिका में सरकारी सहायता प्राप्त न्यूज एजेंसी ‘वॉइस ऑफ इंडिया’ ने इस बैठक के हवाले से रिपोर्ट लिखी है कि अब हाफिज सईद अफगानिस्तान में आईएस के हमले करा रहा है।

अमेरिका और भारत में इस वॉन्टेड आतंकी पर अफगानिस्तान ने पहली बार ऐसे आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट में मंगलवार को हुई त्रिस्तरीय बैठक के हवाले से कहा गया है कि हाफिज फिलहाल हमलों के इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहा है। अमेरिका ने हाफिज की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया हुआ है और कहा है कि उसने अल-कायदा के साथ भी गठजोड़ किया था।

पाकिस्तानी अधिकारी और खुद हाफिज अपने खिलाफ भारत और अमेरिका के लगाए गए आरोपों को नकारते रहे हैं। पाकिस्तान ने फिलहाल अफगानिस्तान के ताजा आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फिलहाल हाफिज पाकिस्तान के लाहौर में अति सुरक्षा वाले एक घर में रह रहा है। पाकिस्तानी अधिकारी उसे आतंक के आरोपों में अरेस्ट करने से इनकार करते आए हैं।

अफगानिस्तानी सेना के आरोपों से बुधवार को पूरे दिन पाकिस्तान में संशय का माहौल बना रहा। पाकिस्तानी रिपोर्टर और पाकिस्तानी अधिकारी यह पता करने में लगे रहे कि कहीं अफगानी अधिकारी लश्कर-ए-तैयबा वाले हाफिज सईद को आईएस वाला हाफिज सईद तो नहीं समझ रहे। अफगानिस्तान और पाकिस्तान (खुरसान प्रांत) में आईएस के स्थानीय धड़े के प्रमुख का नाम हाफिज सईद खान है। माना जाता है कि वह लश्कर-ए-तैयबा से नहीं जुड़ा है।

आईएस का यह कमांडर पाकिस्तानी तालिबान का सदस्य रह चुका है और अफगानिस्तानी मीडिया में उसके ड्रोन हमलों में मारे जाने की खबरें आती रहती हैं। अफगानी अधिकारियों ने इस बैठक में पाकिस्तान से कहा कि वह आईएस के आतंकियों को आने से रोकें, क्योंकि इससे उनके लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। अफगानिस्तानी डायरेक्टर जनरल मिलिटरी ऑपरेशंस (DGMO) ने इस बैठक के बारे में जानकारी दी कि उनकी सरकार आईएस को रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है। उन्होंने पाक सेना से भी इसी तरह के कदम उठाने को कहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News