अफगानिस्तान: कंधार एयरपोर्ट पर टेरर अटैक, स्कूल से फायरिंग कर रहे हैं तालिबानी

कंधार. अफगानिस्तान में कंधार एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम तालिबान ने अटैक किया है। आतंकियों ने अफगान-नाटो मिलि‍ट्री बेस और नजदीक के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। हमलावरों ने एक स्कूल बिल्डिंग में पोजिशन बना रखी है। नाटो और अफगानी सुरक्षा बल हमले का जवाब दे रहे हैं। अभी मुठभेड़ जारी है। हालांकि, अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।    9 से ज्यादा तालिबानी अटैकर्स  – एयरपोर्ट में गेट से अंदर घुसे तालिबानी अटैकर्स।  – अटैकर्स की संख्या 9 या ज्यादा होने की उम्मीद है। – टेररिस्ट पास के एक स्कूल से पोजिशन लेकर फायर कर रहे हैं।  – रिपोर्ट्स के मुताबिक 'घरेलू और विदेशी सैनिकों' के खिलाफ यह अटैक किया गया है।  – पिछले साल अफगानिस्तान के कई इलाकों से अमेरिका और नाटो फौजों के जाने के बाद वहां तालिबानी वायलेंस बढ़ा है।   कब हुआ हमला ? >मंगलवार शाम शाम करीब 6.30 बजे। > यह भी कहा जा रहा है कि टेररिस्ट सुसाइड अटैकर हैं। >कुछ रिपोर्ट्स में अटैक को 'हार्ट ऑफ़ एशिया कॉन्फ्रेंस' से भी जोड़कर देखा जा रहा है। > इस्लामाबाद में होने वाले 'हार्ट ऑफ…

bhaskar