अफगानिस्तानः तालिबान आतंकियों के हमले में 20 पुलिस अफसर मरे

काबुल.  अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 20 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है। सैकड़ों तालिबानी आंतकियों ने अफगानिस्तान के हेल्मंड प्रांत के दक्षिणी हिस्से मूसा काला जिले में पुलिस अफसरों पर एक चेक प्वाइंट पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में 16 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।   हेल्मंड प्रांत में पुलिस और सैन्य के संयुक्त अभियान के मुखिया मोहम्मद इस्माइल होतक ने बताया कि मूसा काला जिले में आतंकियों ने शुक्रवार देर रात चेकप्वाइंट पर घात लगाकर हमला किया, जहां दो महीने पहले अफगान सुरक्षा बलों ने तालिबान के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। वहीं, आतंकियों को भी नुकसान पहुंचने का अनुमान है।    तालिबान ने तेज किए हमले पिछले छह हफ्तों से तालिबान के हमले की जो खबरें सामने आ रही हैं, वो ज्यादातर उत्तरी इलाकों की है, जबकि ये हमला दक्षिणी इलाके में किया गया है। एक हफ्ते पहले तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा था कि समूह के लड़ाकों ने बदखशान प्रांत के यमगान जिले और कई चेकप्वाइंट्स को अपने नियंत्रण में ले लिया है। इस दौरान आतंकियों ने अफगान…

bhaskar