अजर अफसरी, अमर वेतन

  ब्यूरोक्रेट्स की जन्नत तो पश्चिम बंगाल है। रिटायर न होने की फुल गारंटी। अधिकतर अधिकारी रिटायरमेंट के अगले दिन उसी वेतन पर, और अक्सर उसी पद पर दुबारा नियुक्त हो रहे हैं। आईपीएस अधिकारी आर. डी. मीणा को दिल्ली में राज्य का स्थानीय आयुक्त बनाया गया। इसी तरह प्रमोटेड आईपीएस ओ. पी. गुप्ता को आईजीपी सीमा बना दिया गया। हालांकि ऐसे सभी अधिकारी औपचारिक तौर पर ओएसडी हैं।    फिर वही इबारत  कश्मीर की राजनीति कानाफूसी से गुजारा चलाती है। अब लेटेस्ट कानाफूसी ये है कि सीएम साब की अपनी बेटी महबूबा मुफ्ती से बन नहीं रही है, और इसीलिए महबूबा मुफ्ती अमेरिका में हैं। मीडिया के मुताबिक महबूबा मुफ्ती चाहती हैं कि बीजेपी के साथ गठबंधन जल्द तोड़ा जाए, वैसे भी केन्द्र सरकार राज्य को पैसा नहीं दे रही है, और आम लोग भी बीजेपी के साथ जाने से नाराज हैं। और ये कि सीएम तो बस तीन लोगों की सुनते हैं- शिक्षा मंत्री नईम अख्तर, वित्त मंत्री हसीब दरबू और शहरी विकास मंत्री अल्ताफ बुखारी।    वो बात अलग है, ये बात अलग  मोदी सरकार ने उत्तरप्रदेश को भारी विकास पैकेज दिया है।…

bhaskar