अगर क्रिकेट एक फिल्म है तो गावसकर ‘शोले’ हैं: वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ महान सलामी बल्लेबाजों में से एक सुनील गावसकर रविवार को 66 साल के हो गये। सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने इस अवसर पर इस दिग्गज खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए उनकी जमकर तारीफ की।

तेंडुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘महान सुनील गावसकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वर्षों तक मुझे प्रेरित करने के लिए आपका आभार।’

सहवाग ने तो गावसकर की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘गावसकर ने हेलमेट के बिना जो कुछ किया, वर्तमान समय में पूरे उपकरणों के साथ उतरने पर भी वैसा करना मुश्किल है। यदि क्रिकेट एक फिल्म है तो सुनील गावसकर उसके शोले हैं।’

उन्होंने शुरुआत में हालांकि गावसकर को जन्मदिन की बधाई दी। सहवाग ने लिखा, ‘सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक सन्नी पाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको लंबी और स्वस्थ जिंदगी के लिए शुभकामनाएं।’

गावसकर दुनिया के पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए और 34 शतक लगाए। गावसकर के नाम पर अब भी अपनी पदार्पण सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रेकॉर्ड है। यही नहीं उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ उस जमाने में सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने का रेकॉर्ड बनाया था जबकि उसका आक्रमण दुनिया में सबसे खतरनाक माना जाता था। बीसीसीआई ने इसलिए उन्हें ‘जिब्राल्टर की चट्टान’ कहा।

बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘महान खिलाड़ी, भारत की जिब्राल्टर की चट्टान, सुनील गावसकर को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।’ गावसकर ने 1971 से 1987 के बीच भारत की तरफ से 125 टेस्ट मैचों में 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए। उन्होंने 108 वनडे भी खेले जिसमें 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times