अंतरिक्ष में जाने का रेकॉर्ड बनाने वाले नासा वैज्ञानिक जॉन यंग का निधन

वॉशिंगटन
अंतरिक्ष में छह बार जाने वाले, चंद्रमा की परिक्रमा करने वाले और इसके चट्टानी सतह पर चहल-कदमी करने वाले महान अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जॉन यंग का निधन हो गया है। यह जानकारी नासा ने दी है। अंतरिक्ष एजेंसी ने खबर दी है कि वह 87 साल के थे और निमोनिया के कारण शुक्रवार देर रात उनका निधन हो गया।

यंग नासा स्पेस सेंटर से कुछ ही मिनटों की दूरी पर स्थित ह्यूस्टन के एक उपनगर में रहते थे। एजेंसी के प्रशासक रॉर्बट लिघटफुट ने एक बयान में बताया, ‘नासा और दुनिया ने एक अग्रणी व्यक्ति को खो दिया है।’

बयान में कहा गया है, ‘अगले मानवीय पड़ाव की ओर देखने के कारण हम उनकी उपलब्धियों पर आगे बढ़ेंगे। यंग एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने जैमिनी, अपोलो से अंतरिक्ष में गए और अंतरिक्ष शटल कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और 6 बार अंतरिक्ष में गए।’ नासा ने बताया कि एक बार उन्होंने अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय व्यतीत करने का विश्व रेकॉर्ड बनाया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें