Yoga Day 2024: योगा से ही होगा मंत्र को अपनाती हैं ये अभिनेत्रियां, सीख लेंगे तो होगा आपका फायदा
|बॉलीवुड में एक्ट्रेसेज के लिए फिट रहना आज के समय में काफी अहम बन गया है। फिल्मों में बिजी होने के बावजूद भी अभिनेत्रियां अपनी फिटनेस से किसी भी तरह का समझौता नहीं करती हैं। कोई जिम में पसीना बहाता है तो कोई खुद को योग से फिट रखता है। Yoga Day 2024 के मौके पर हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं जो योग करती हैं।