VFX की मदद से ऐसे तैयार हुए 925 Cr कमाने वाली \’बाहुबली 2\’ के ये 8 सीन

मुंबई/हैदराबाद. डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। दुनियाभर में अब तक यह करीब 925 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट डायरेक्शन, एक्टिंग, कहानी के साथ-साथ इसके विजुअल इफेक्ट्स (VFX) को भी जाता है। आर सी कमलाकन्नन हैं 'बाहुबली 2' के VFX सुपरवाइजर…   – बाहुबली : द बिगनिंग' के VFX सुपरवाइजर नेशनल अवॉर्ड विनर वी. श्रीनिवास मोहन थे। जबकि फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए यह जिम्मा आर सी कमलाकन्नन को मिला। – इसी साल फरवरी में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कमलाकन्नन ने बताया था कि फिल्म के वीएफएक्स सीन को अंजाम देने में टेक्नीशियन्स की कई टीमें जुटी हुई थीं। – उनके मुताबिक, दुनियाभर के 33 से ज्यादा स्टूडियोज ने मिलकर VFX पर काम किया है। उनके मुताबिक, अक्टूबर 2015 में उनकी टीम ने VFX पर काम करना शुरू किया था और रिलीज के महज 10 दिन पहले पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो पाया।   अलग-अलग स्टूडियोज ने ऐसे किया VFX पर काम   – कमलाकन्नन के मुताबिक, हैदराबाद बेस्ड मुक्ता VFX ने माहिष्मती पैलेस और राज्य का…

bhaskar