US India Defence Ties: चिनूक हेलिकॉप्टर, एम 77 तोपें और हाई टेक ड्रोन… डिफेंस मामलों में अमेरिका से पीछे नहीं भारत
|US India Defence Ties मौजूदा वक्त मेंअमेरिका और भारत के रक्षा संबंध खरीदार और विक्रेता के दायरे से आगे बढ़ चुके हैं। आइये जानते हैं कि वर्ष 2000 के बाद भारत और अमेरिका के रक्षा संबंध किस तरह से विकसित हुए हैं और वे कौन सी वजहें जो दोनों देशों को रक्षा के मोर्चे पर लगातार करीब ला रही हैं।