US से LIVE: कम्युनिटी सेंटर पर फायरिंग में 14 की मौत, FBI ने एक घर को घेरा

कैलिफोर्निया. अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैन बर्नाडिनो में कुछ हमलावरों ने बुधवार को एक कम्युनिटी सेंटर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें 14 लोगों की मौत हुई है। 20 लोग घायल भी हुए हैं।   जवाबी कार्रवाई में एक महिला समेत दो हमलावर मारे गए हैं। संदिग्धों की तलाश में एफबीआई ने एक घर को घेर रखा है। यहां धमाके की आवाज सुनाई दी है।   कब हुआ हमला?   – हमला लॉस एंजिलिस से 100 किमी दूर सेंट बर्नाडिनो के इनलैंड रीजनल सेंटर में लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 11 बजे हुआ। यहां की आबादी करीब 2 लाख है। – जिस बिल्डिंग के अंदर फायरिंग हुई, वह डिसेबल्ड लोगों का कम्युनिटी सेंटर है। यहां 600 लोग काम करते हैं। – उस वक्त बिल्डिंग के अंदर पार्टी चल रही थी। काफी लोग मौजूद थे। तभी हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। – मौके पर मौजूद लोगों ने कहा है कि हमलावार खतरनाक हथियारों से लैस थे। शूटर्स ने मिलिट्री ड्रेस पहनी हुई थी। हमले का मकसद का अभी पता नहीं लग पाया है।  – हमलावर गैंगस्टर हैं या टेररिस्ट इस बारे में भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। – सभी हमलावर गोलियां चलाने के बाद…

bhaskar