US ने सीरिया में केमिकल अटैक के 3 दिन बाद दागी 60 टॉमहॉक मिसाइलें

वॉशिंगटन.   अमेरिका ने सीरिया के एयरबेस पर 60 क्रूज मिसाइलें दागी हैं। हाल ही में सीरिया में हुए केमिकल अटैक के चलते डोनाल्ड ट्रम्प ने ये ऑर्डर दिए हैं। इस बात की जानकारी एक यूएस अफसर ने गुरुवार को दी। बता दें कि 4 अप्रैल को सीरिया के एक शहर में हुए केमिकल अटैक में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। ट्रम्प ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि सीरिया में केमिकल अटैक के लिए प्रेसिडेंट बशर अल-असद जिम्मेदार हैं। वे मासूम लोगों, महिलाओं और बच्चों का खून बहा रहे हैं।" ट्रम्प का अब तक का सबसे टफ एक्शन…   – न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, प्रेसिडेंट पोस्ट संभालने के बाद से ट्रम्प लगातार फॉरेन पॉलिसी क्राइसिस से जूझ रहे हैं। सीरिया पर उनके एक्शन को अब तक का सबसे टफ एक्शन माना जा सकता है। – जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी मिसाइलों ने शायरत एयरबेस को निशाना बनाया है। यूएस का मानना है कि सीरिया के विद्रोहियों वाले इलाके में जो रासायनिक हमले किए गए थे, वो इसी एयरबेस से किए गए थे। – हालांकि, ट्रम्प ने ये भी साफ किया है कि उन जगहों को निशाना नहीं बनाया जाएगा, जहां…

bhaskar