UP: ददुआ के बाद दूसरे डकैत भी बनेंगे ‘भगवान’

कानपुर

पुलिस के हाथों मारे गए कुख्यात डकैत, गैंगस्टर और उनके परिवार के लोगों को उत्तर प्रदेश में भगवान बनाने की एक दौड़ चल रही है। हाल ही में फतेहपुर के एक मंदिर में शिव कुमार उर्फ ददुआ डकैत और उसकी पत्नी केतकी की मूर्तियों की स्थापना के बाद अब बाकी डकैतों और गैंगस्टरों के समर्थक भी अपने-अपने नायकों का मंदिर बनवाने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के डॉन श्री प्रकाश शुक्ला और डकैत निर्भय गुज्जर के समर्थक भी मंदिर बनाकर इनकी मूर्तियों को स्थापित करेंगे।

शुक्ला की मूर्ति को फतेहपुर में ददुआ डकैत के मंदिर के पास ही स्थापित किया जाएगा, वहीं गुज्जर की मूर्ति को इटावा के जाहरपुरा गांव में एक मंदिर बनाकर स्थापित कराया जाएगा। शुक्ला का आतंक इतना ज्यादा था कि आम लोगों को छोड़िए, पुलिस तक उसके नाम से कांपती थी। मंगलवार को ब्राह्मण चेतना मंच समिति ने शुक्ला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करने का फैसला किया।

समिति के अध्यक्ष और बीजेपी नेता आदित्य पाण्डेय ने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘मूर्ति की स्थापना अक्षय तृतीया के दिन की जाएगी। इसी दिन परशुराम जयंती भी मनाई जानी है।’ आदित्य हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं। इससे पहले वह बहुजन समाज पार्टी के विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘समाज के भले के लिए शुक्ला राज्य के माफिया से लड़े। वह हमारे आदर्श माने जाते हैं।’

सूत्रों के मुताबिक निर्भय गुज्जर के चचेरे भाई ने एक मंदिर बनाकर उसकी मूर्ति की स्थापना किए जाने की घोषणा की। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमारे पास इसे लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार