UN में परमानेंट सीट: भारत को 23 साल में पहली कामयाबी, चर्चा पर सभी राजी

यूनाइटेड नेशन्स. यूनाइटेड नेशन्स सिक्युरिटी काउंसिल में परमानेंट सीट  पाने की भारत की कोशिशों को 23 साल बाद पहली बड़ी कामयाबी मिली है। 193 देशों के सपोर्ट के बूते यूएन ने रिफॉर्म पर चर्चा के मसौदे को सोमवार रात मंजूरी दे दी। इससे मंगलवार से शुरू हो रहे 70वें सेशन में चर्चा का एजेंडा भी तय हो गया है। अब सालभर तक ये प्रॉसेस चलेगी। इसके बाद कोई नतीजा सामने आएगा। Quote Placeholder भारत 1992 से परमानेंट सीट के लिए लगातार तेज कोशिशें कर रहा है। लेकिन इससे पहले किसी प्रपोजल को यूएन ने मंजूर नहीं किया था। सोमवार को क्या हुआ? यूएन के इतिहास में यह पहला मौका है, जब यूएन जनरल असेंबली के मेंबर्स ने इस रिफॉर्म प्रपोजल के लिए लिखित सुझाव दिए हैं। बैठक में चीन, पाकिस्तान, इटली और उत्तर कोरिया ने विस्तार का विरोध किया। स्थायी सदस्य चीन का विरोध सबसे अहम था। चीन प्रस्ताव पर वोटिंग चाहता था। लेकिन चंद देशों को छोड़ किसी ने उसका साथ नहीं दिया। आखिरकार, चीन ने वोटिंग की जिद छोड़कर हमारी मदद कर दी। चीन वोटिंग की मांग के पक्ष में समर्थन जुटा लेता, तो भारत को दूसरे देशों को अपने पक्ष…

bhaskar