UAE की बड़ी पेट्रोलियम कंपनी के ऑफशोर कन्सेशन में स्टेक खरीदेगा ओएनजीसी

अबू धाबी
भारत के सबसे बड़े ऑइल ऐंड गैस एक्सप्लोरर ऑइल ऐंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ओएनजीसी) अबू धाबी नैशनल ऑइल कंपनी (एडीएनओसी) को ऑफशोर ऑइल कन्सेशन में स्टेक खरीदेगा। सूत्रों के अनुसार शनिवार को इससे संबंधित एक कॉन्ट्रैक्ट पर ओएनजीसी हस्ताक्षर करेगा।

इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन होने के बाद ओएनजीसी मार्च में खत्म होने वाले नए कन्सेशन में हिस्सेदारी खरीदने वाला पहला फर्म होगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के सूत्रों के अनुसार ओएनजीसी इस डील में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकता है। इस डील के लगभग लगभग 39 अरब रुपये में होने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार इस डील के बारे में शनिवार शाम तक ऑफिशल अनॉउंसमेंट हो सकता है। इस मुद्दे पर एडीएनओसी की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। अगर यह डील होती है तो यह ओएनजीसी के लिए बड़ी सफलता होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times