Thudarum Box Office Collection Day 22: मोहनलाल का नहीं कोई मुकाबला! शुक्रवार को भी चला फिल्म का जादू
|मोहनलाल की हालिया रिलीज फिल्म थुडारम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में अभिनेता ने एक टैक्सी ड्राइवर का किरदार निभाया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। 22वें दिन भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन (Thudarum Box Office Collection Day 22) किया। थुडारम मोहनलाल की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।