The Bhootnii Review: लव स्टोरी में हॉरर-कॉमेडी का तड़का, बदल गया भूत भगाने का तरीका; क्यों देखने जाएं यह मूवी?
|सिद्धांत सचदेव निर्देशित हॉरर कॉमेडी मूवी द भूतनी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज और एक भूतनी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे एक छात्र से प्यार हो जाता है। संजय दत्त एक भूत भगाने वाले ओजा के तौर पर दिखाया जाता है। अब भी जानना चाह रहे होंगे कि फिल्म कैसी है तो यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू …