नाथूराम गोडसे की जयंती में स्वामी ओम को देख भड़की भीड़, बरसाए लात-घूसे

नई दिल्ली. 'बिग बॉस 10' के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम की नई दिल्ली में जमकर पिटाई हुई। वे यहां नाथूराम गोडसे की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए गए थे। मंच पर स्वामी को देख भीड़ भड़क गई और उनके खिलाफ नारे लगाने लगी। देखते-देखते भीड़ स्वामी पर टूट पड़ी और उनपर लात घूसे बरसाने लगी।  क्यों भड़के लोग…   – कार्यक्रम नई दिल्ली के विकास नगर स्थित सत्यम वाटिका में रखा गया था।  – लोगों को इसमें स्वामी ओम का मुख्य अतिथि बनाया जाना पसंद नहीं आया। उनका कहना था कि गोडसे जैसे महान शख्स की जयंती पर स्वामी ओम जैसे पाखंडी को बुलाना उनका अपमान है। – भीड़ ने न केवल स्वामी ओम की पिटाई की, बल्कि उनकी कार में भी तोड़ फोड़ की और ड्राइवर को घायल कर दिया।   जनवरी में भी हुई थी स्वामी ओम की पिटाई   – जनवरी 2017 में ओम स्वामी पर एक न्यूज चैनल के लाइव शो के दौरान जमकर लात-घूंसे बरसे थे। चैनल ने इसका वीडियो फेसबुक पर शेयर किया था।  – 55 सेकंड के इस वीडियो के मुताबिक, ओम स्वामी ने ऑडियंस में बैठी एक महिला के साथ बदसलूकी की थी। इसके बाद पैनल में मौजूद संत…

bhaskar