Telangana Polls: तेलंगाना में अब तक 603 करोड़ की नकदी, सोना व शराब जब्त; हेल्पलाइन नंबर पर आईं 1987 कॉल
|तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद से अब तक राज्य और केंद्र की प्रवर्तन एजेंसियों ने अब तक 603 करोड़ की नकदी सोना शराब ड्रग्स और मुफ्त बांटी जाने वाली सामग्री जब्त की। गत नौ अक्टूबर को आगामी विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद हेल्पलाइन नंबर 1950 पर 1987 कॉल आईं। राष्ट्रीय शिकायत निवारण सेवा में कुल 20670 शिकायतें दर्ज की गईं।