TCS के परफॉर्मेंस से निकले $100 अरब के सवाल

TCS ने दिखा दिया है कि 100 अरब डॉलर का मार्केट कैपिटलाइजेशन हासिल किया जा सकता है। सवाल यह है कि इस मुकाम पर अगली कौन कंपनी पहुंचेगी? क्या भारतीय कंपनियों में इस खेल में आगे बढ़ने का दमखम है? क्या यह पड़ाव इंडिया इंक की ग्रोथ के एक नए दौर की शुरुआत है? सुमन लायक और शैलेश मेनन की रिपोर्ट

पिछले सप्ताह की शुरुआत में बने एक रेकॉर्ड से इंडिया इंक के नए शिखरों को छूने का दौर शुरू हो सकता है। 23 अप्रैल को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गया। यह 103 अरब डॉलर यानी 6.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसका शेयर बीएसई पर 3557 रुपये के हाई पर चला गया। हालांकि उस दिन के ऊपरी स्तर से मार्केट कैप नीचे आ गया है, लेकिन हफ्ते के दौरान यह उसी के आसपास बना रहा। बीएसई के मुताबिक, टीसीएस का शेयर शुक्रवार को 3454.80 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 99.27 अरब डॉलर यानी 6.61 लाख करोड़ रुपये पर है।

जॉब इंटरव्यू: देश की नंबर 1 सॉफ्टवेयर कंपनी में पूछे गए ये 9 सवाल

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times