Sikkim floods: दो साल पहले मिली थी ल्होनक झील फटने की चेतावनी, अब सिक्किम में मच रहा मौत का तांडव

Sikkim floods जर्नल जियोमार्फोलाजी में प्रकाशित 2021 के अध्ययन में इस बात पर प्रकाश डाला गया था कि दक्षिण लोनाक झील में पिछले दशकों में ग्लेशियर के पीछे हटने के कारण इसके क्षेत्र में वृद्धि देखी गई है और इसके चलते ग्लेशियर झील के विस्फोट से बाढ़ (जीएलओएफ) की संभावना बढ़ गई है। जीएलओएफ तब होता है जब ग्लेशियर के पिघलने से बनी झीलें अचानक फूट जाती हैं।

Jagran Hindi News – news:national