‘RSS ने गांधी को मारा’ पर माफी नहीं मांगेंगे राहुल गांधी
| धनंजय महापात्र, नई दिल्ली
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘महात्मा गांधी की हत्या के पीछे (आरएसएस) राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ का हाथ है’ वाले अपने बयान पर खेद जताने से इनकार किया है। राहुल ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का सुझाव ठुकराते हुए बयान पर खेद जताने से इनकार कर दिया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘महात्मा गांधी की हत्या के पीछे (आरएसएस) राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ का हाथ है’ वाले अपने बयान पर खेद जताने से इनकार किया है। राहुल ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का सुझाव ठुकराते हुए बयान पर खेद जताने से इनकार कर दिया है।
इस मामले में महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने राहुल के खिलाफ वारंट जारी किया था। हालांकि, राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने वारंट पर रोक लगा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के वकील कपिल सिब्बल को यह सुझाव दिया था, लेकिन सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि राहुल ने खेद जताने से इनकार किया है।
मानहानि के इस मामले में अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।