अपना घर न मिलने से बौखलाए बायर्स, बिल्डर्स को घेरा

नोएडा
जेपी ग्रुप के प्रोजेक्टों में निवेश कर चुके बायर्स ने शनिवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सेक्टर-128 स्थित ऑफिस पर उग्र प्रदर्शन किया। जेपी इंफ्राटेक के दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू होने से बायर घबराए हुए हैं। गुस्साए लोग बैरिकेड तोड़कर दफ्तर में जा घुसे और तोड़फोड़ की। इस दौरान सिक्यॉरिटी गार्डों से उनकी झड़प भी हुई।

मौके पर पहुंची सेक्टर-39 पुलिस ने स्थिति बेकाबू होने पर मामूली बल प्रयोग किया। विरोध में लोगों ने जेपी बिल्डर, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बायर्स की मांग को देखते हुए जेपी ग्रुप के चैयरमेन मनोज गौड़ वहां पहुंचे। उन्होंने बायर्स को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी। माहौल को गरम होता देखत उन्होंने चुपचाप निकलने की कोशिश की तो बायर्स ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।

जेपी ग्रुप के बायर्स के विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों को शांत कराने के लिए विधायक पंकज सिंह और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने उनके सामने जमकर नारेबाजी की और अपने साथ हो रही नाइंसाफी का जबाव मांगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, उत्तर प्रदेश न्यूज़, Latest UP News in Hindi, यूपी समाचार