Rohit Sharma ने संन्यास लेने पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी, सिडनी टेस्ट से हटने की वजह भी बताई
|भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से हटकर संन्यास की अटकलों को बल दिया था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोहित शर्मा अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल चुके हैं और वो अब केवल वनडे प्रारूप पर ध्यान लगाएंगे। हालांकि रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन संन्यास की खबरों पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि क्यों सिडनी टेस्ट से बाहर हुए।