PM Maan Ki Baat: आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात, 106वें एपिसोड में दिवाली और राम मंदिर पर कर सकते हैं चर्चा
|PM Modi Maan Ki Baat प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात (Maan Ki Baat) कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। दर्शक एवं श्रोता आकाशवाणी वेबसाइट और न्यूज ऑन एआईआर (AIR) मोबाइल एप पर भी उपलब्ध होगा।