PHOTOS: शेख हसीना की अच्छी सहेली थीं शुभ्रा, दिल्ली में हुई थी दोस्ती

  नई दिल्ली. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी (74) के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं। शेख हसीना और सुभ्रा की दोस्ती काफी गहरी थी। पिता की हत्या के बाद हसीना 6 साल तक दिल्ली में रहीं, इस दौरान शुभ्रा मुखर्जी के साथ उन्होंने काफी समय गुजारा था। दूसरी खास बात ये है कि राष्ट्रपति की पत्नी का जन्म भी जेसूर (अब बांग्लादेश) में हुआ था। इसके बाद भारत की फर्स्ट लेडी 10 साल की उम्र में कोलकाता आ गईं। 13 जुलाई 1957 में प्रणव मुखर्जी से उनकी शादी हुई।       6 साल तक दिल्ली में रही थीं शेख हसीना  1975 में पिता और बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीब-उर-रहमान की हत्या के बाद भारत आ गई थी। उन्होंने 6 साल तक पति और बच्चों के साथ दिल्ली में समय बिताया था। वह नई दिल्ली में अपने परिवार के साथ पंडारा पार्क में रहती थीं। बताया जाता है कि शेख हसीना अपनी 2008 की भारत यात्रा के दौरान खासतौर पर शुभ्रा मुखर्जी से मिली थीं। तब दोनों सहेलियों के बीच काफी देर तक बातें हुईं। इस दौरान बांग्लादेश की…

bhaskar