PHOTOS: ये है ऑस्ट्रेलिया का कूबर पेडी गांव, जहां सब रहते हैं अंडरग्राउंड

कूबर पेडी। दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में एक छोटा सा कूबर पेडी गांव हैं। यहां के 60 फीसदी लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं। यहां ओपल की कई खदानें हैं। अकेले कूबर पेडी में ही 70 से ज्यादा ओपल फील्ड्स हैं और ओपल की माइनिंग के लिए दुनिया में सबसे बड़ा क्षेत्र है। यहां ज्यादातर अंडरग्राउंड सिस्टम खदानों को ध्यान में रखते हुए खुदाई के मकसद से ही बनाए गए थे। खदान के मजदूरों ने इनमें अतिरिक्त कमरे बनाकर यहीं रहना शुरू कर दिया।    जमीन के नीचे ये घर पूरी तरह से फर्निश और सारी सुख सुविधाओं से लैस हैं। ऐसे यहां करीब 1500 घर हैं, जिनमें 3500 से ज्यादा लोग रहते हैं। ये इस कस्बे की आबादी का 60 फीसदी हिस्सा है। इन घरों को डग आउट्स कहा जाता है। यहां गर्मी में न तो एसी की जरूरत है और न तो सर्दी में हीटर की। जमीन के अंदर होने से चलते यहां तापमान हमेशा आरामदेह रहता है।    अंडरग्राउंड मकानों के साथ ही यहां स्टोर, बार, कसीनो, म्यूजियम और चर्च के साथ बहुत कुछ मौजूद है। यहां कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। पिच ब्लैक फिल्म की शूटिंग के बाद प्रोडक्शन ने फिल्म का…

bhaskar