PHOTOS: नियम भूल पायलट ने कॉकपिट में कराया लोगों का फोटो सेशन

फोटो: पायलट साहिल अरोड़ा के फेसबुक अकाउंट से यह तस्वीर पोस्ट की गई है।    नई दिल्ली: जेट एयरवेज के एक पायलट द्वारा अपने दोस्तों और कुछ सह-कर्मचारियों को अति संवेदनशील समझे जाने वाले विमान के कॉकपिट में घुसने देने और फोटो खिंचवाने का मामला सामने आया है। इसके अलावा, पायलट ने कुछ सेल्फी भी खींची। मामला तब सामने आया, जब पायलट ने अपने फेसबुक पेज पर ये तस्वीरें पोस्ट कीं। जानकार मानते हैं कि सिविल एविएशन से जुड़ी गाइडलाइंस का यह एक बड़ा उल्लंघन है। डीजीसीए के नियमों के मुताबिक, कुछ तयशुदा लोग ही कॉकपिट में दाखिल हो सकते हैं। इनमें पायलटों के अलावा, डीजीसीए के जांचकर्ता, प्लेन के इंजीनियर, ट्रेनी पायलट और कुछ अधिकार प्राप्त लोग ही शामिल हैं।   9/11 के हमले के बाद पूरी दुनिया की एयरलाइंस कंपनियों और सरकारों ने कॉकपिट में एंट्री को लेकर कानूनों को और सख्त बना दिया है।    एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, साहिल अरोड़ा नाम के इस पायलट ने जो फोटोज पोस्ट की हैं, उनमें कुछ ऐसे दस्तावेज भी शामिल हैं, जिनमें विमान में ले जाए जाने वाले सोने के…

bhaskar