PHOTOS: जब 2 साल में लागातर दूसरी बार लॉटरी से बने करोड़पति

लंदन। इस ब्रिटिश कपल की खुशी का उस वक्त ठिकाना न रहा, जब 2015 के 'यूरो मिलियंस लॉटरी' के लिए बतौर विजेता उनके नाम की घोषणा की गई। दिलचस्प पहलू यह है कि इस कपल ने दो साल के अंतराल में दूसरी बार लॉटरी की प्राइस मनी एक मिलियन पाउंड यानी 9 करोड़ रुपए जीती है। इससे पहले डेविड लोंग और कैथलीन ने 2013 में यह लॉटरी जीती थी।   डेविड और कैथलीन स्कनथ्रोप शहर के रहने वाले हैं। बीते शुक्रवार उन्होंने यह प्राइस मनी जीती। वहीं, बुधवार को उन्हें एक ब्रैंड न्यू जगुआर भी दिया गया। लॉटरी जीतने वाले डेविड ने कहा, "2013 में 9 करोड़ रुपए जीतने के बावजूद फिर से लॉटरी की टिकट खरीदना शॉकिंग हो सकता है। लेकिन मुझे पूरा भरोसा था कि इस बार मैं ही जीतूंगा।" बता दें कि लोंग कपल अभी भी लिंकनशायर स्थित छोटे से घर में रह रहा है। हालांकि, इस बार उन्होंने मेडिटेरियन क्रूज पर जाने का मन बनाया है।    9 देशों में खेली जाती है यह लॉटरी यूरो मिलियंस लॉटरी 2004 में शुरू की गई। फिलहाल, यह पश्चिमी यूरोप के 9 देशों में खेली जाती है। इनमें ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्रिटेन, फ्रांस, आयरलैंड, लक्जमबर्ग,…

bhaskar