PHOTOS: गड्ढे में गिरे हाथी के बच्चे को देखें कैसे निकाला गया बाहर
|संदीप साहू, भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए… डिशा के मयूरभंज ज़िले के धोबाटोला गांव में मंगलवार रात एक हाथी का बच्चा गड्ढे में गिर गया। हाथी के बच्चे को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। हाथी के बच्चे को निकालने वाले दल का नेतृत्व किया वाइल्ड लाइफ़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया से जुड़े हाथी विशेष डॉक्टर अभिजीत बालवा ने। इस बच्चे को किसी तरह से गुरुवार शाम निकाला जा सका। हाथी का यह बच्चा दो दिनों तक भूखा प्यासा रहा। इसके कारण यह काफ़ी कमज़ोर हो गया था। डिविज़नल फॉरेस्ट ऑफ़िसर(डीएफओ) संजय स्वैन ने बताया कि हाथी के बच्चे का इलाज बारीपाड़ा के ज़िला मुख्यालय के पशु चिकित्सालय में किया जा रहा है। भुवनेश्वर से वन्यजीव विशेषज्ञों का दल इस शावक के स्वास्थ्य की जांच के लिए जा रहा है। हाथी के बच्चे के बाहर आने के बाद गांववालों में उसकी तस्वीर लेने की होड़-सी लग गयी। डीएफओ के अनुसार, स्वास्थ्य जांच के बाद इसे सिमिलीपाल एलिफैंट सैंक्चुअरी में पहुंचाया जाएगा। आगे देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें…