PAK: सलमान तासीर के हत्यारे के लिए हजारों कर रहे हैं माफी की दुआ, कब्र बन गई मजार
|इस्लामाबाद. पाकिस्तान पंजाब के गर्वनर सलमान तासीर के हत्यारे मुमताज कादरी की कब्र पर भारी संख्या में लोगों का आना लगातार जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्लामाबाद के पास बारा काहू में कादरी की कब्र पर रोजाना हजारों लोग आकर उसे माफ करने की दुआ कर रहे हैं। उसकी कब्र पर फूल बरसाए जा रहे हैं। लोग कादरी की कब्र को मजार मान रहे हैं। बता दें कि 29 फरवरी को कादरी को रावलपिंडी जेल में फांसी दे दी गई थी। कब्र पर आने वालों को मिल रहा है फ्री में खाना… – कादरी की कब्र पर आने वाले लोगों को फ्री में खाना खिलाया जा रहा है। इस कारण लोगों के आने की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। – बता दें कि कादरी के जनाजे में करीब ढाई लाख लोग शामिल हुए थे। सपोर्टर्स ने रास्ते भर उसके ताबूत पर गुलाब बरसाया था। – गौरतलब है कि तासीर की हत्या को सही मानते हुए इस्लामी कट्टरपंथी संगठन कादरी को हीरो मानते हैं। 7 हजार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज हो चुकी है एफआईआर – पिछले दिनों कादरी की फांसी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। – पुलिस ने…