PAK में कोर्ट के पास 3 ब्लास्ट: 4 की मौत, 3 आत्मघाती हमलावर मार गिराए गए

इस्लामाबाद.   पाकिस्तान के चारसद्दा में मंगलवार को कोर्ट के पास 3 ब्लास्ट हुए। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग जख्मी हो गए। चारसद्दा खैबर पख्तूनख्वा प्रॉविंस में है। सिक्युरिटी फोर्सेस ने 3 आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया। पेशावर से चारसद्दा के लिए 10 एंबुलेंस रवाना की गई हैं। जमात-उल-अहरार संगठन ने ली जिम्मेदारी…   – पाक अखबार 'डॉन' की खबर के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी जमात-उल-अहरार ने ली है। – डिस्ट्रिक्ट नाजिम फहद खान के मुताबिक, हमले में 4 लोग मारे गए हैं।  – खैबर पख्तूनख्वा के अफसरों के मुताबिक, मारे गए लोगों में एक वकील भी है। – बताया जा रहा है कि 3 हमलावर कोर्ट के मेन गेट से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे।  – उन्होंने खुले में गोलियां चलाईं और ग्रेनेड्स फेंके। इसके जवाब में सिक्युरिटी फोर्सेस ने फायरिंग की। – गोलीबारी में एक हमलावर गेट पर ही ढेर हो गया। दूसरे को कोर्ट में पहुंचते ही मार दिया गया।  – तीसरे हमलावर को जब गोली लगी तो उसने खुद को उड़ा लिया। – चश्मदीदों की मानें तो बॉम्बर्स समेत उनका पूरा अस्लहा चारों तरफ बिखर…

bhaskar