PAK ने J&K के पुंछ में किया सीजफायर वॉयलेशन, गोलीबारी में 2 जवान शहीद

श्रीनगर.   जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कृष्णागति सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तान ने सीजफायर वॉयलेशन किया। गोलीबारी में भारत के 2 जवान शहीद हो गए। अप्रैल में 2 दिन में हुआ था 4 बार सीजफायर वॉयलेशन…       – न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से पुंछ सेक्टर में सुबह 8.30 बजे हैवी फायरिंग की गई। – 4 अप्रैल को पाकिस्तान की तरफ से ऑटोमैटिक हथियारों और मोर्टार से गोलीबारी गई थी। इसके बाद आर्मी को फॉरवर्ड पोस्ट्स पर तैनात किया गया था। – 3 अप्रैल को भी राजौरी जिले के बालाकोट सेक्टर में करीब 11 बजे और दिगवार एरिया में सुबह 9 बजे पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी गई थी। दिगवार में हेवी मोर्टार से फायरिंग की गई थी, जिससे लोग काफी डर गए। – 1 अप्रैल को पुंछ में ही एक जूनियर कमीशंड अफसर (जेसीओ) आईईडी ब्लास्ट के चलते शहीद हो गया था। – 2016 में एलओसी के पास 228 और इंटरनेशनल बॉर्डर पर 221 सीजफायर वॉयलेशन हुए थे।   मार्च में पुंछ में 4 सीजफायर वॉयलेशन – 19 मार्च को पुंछ के भिम्बर गली एरिया में पाक की तरफ से एलओसी से सटे इलाकों में गोलीबारी हुई। – 13 मार्च को पाक फौजों ने…

bhaskar