MCD चुनाव: BJP ने पार्षदों को प्रचार में जुट जाने को कहा
|टिकटों के बंटवारे और नामांकन की प्रक्रिया से निपटने के बाद बीजेपी ने निगम चुनाव को लेकर प्रचार शुरू कर दिया है। इसके लिए जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। इसी के तहत पार्टी के सभी वर्तमान पार्षदों को कह दिया गया है कि वे प्रत्याशियों के प्रचार में जुट जाएं और किसी प्रकार की कोताही न बरतें। यूपी के इलेक्शन और वहां से पार्टी को मिली अपार सफलता के बाद पार्षदों ने भी प्रत्याशियों के प्रचार में कमर कस ली है। उनका मानना है कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है। पार्टी ने भी उनका सम्मान करते हुए दस वरिष्ठ पार्षदों को चुनाव प्रचार की खास जिम्मेदारी सौंप दी है।
बीजेपी के पार्षद अब निराशा से उबरने लगे हैं। आलाकमान ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें परेशानी में डाल दिया था कि निगम चुनाव में न तो मोजूदा पार्षद को टिकट मिलेगा और न ही उनके रिश्तेदार को। इसका कुछ विरोध भी हुआ और कुछ पार्षदों ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया। फिलहाल उन्हें मनाने के प्रयास चल रहे हैं। बताते हैं कि इतना बड़ा निर्णय लिए जाने के बावजूद पार्टी ने अपने पार्षदों पर विश्वास जताया है। पार्टी की ओर से सभी पार्षदों को कहा गया है कि वे प्रत्याशियों के प्रचार में जुट जाएं और एमसीडी चुनाव में उन्हें जिताने के लिए लग जाएं।
खास बात यह रही है कि पार्टी के आदेश को मानते हुए अधिकतर पार्षदों ने प्रत्याशियों के साथ मिलकर प्रचार की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
इस मसले पर वरिष्ठ पार्षद व नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन वीपी पांडे का कहना है कि आलाकमान के निर्णय से पार्षदों को निराशा तो हुई थी, लेकिन हम मान रहे हैं कि यह निर्णय पार्टी की जीत को मजबूत करने के लिए लिया गया है। इसलिए हमने फैसला लिया है कि प्रचार में कोई कोताही न बरती जाए। अन्य वरिष्ठ पार्षद डॉ़. महेंद्र नागपाल के अनुसार पार्टी में राहें लंबी हैं, इसलिए पार्टी के लिए हमें हर हाल में मेहनत करनी ही होगी। सूत्र बताते हैं कि असल में पार्षदों को पता चल चुका है कि अब पार्टी का निजाम और मिजाज पूरी तरह बदल चुका है, इसलिए कोई भी कोताही उनके राजनैतिक भविष्य को नुकसान पहुंचा सकती है। निगम चुनाव में रिजल्ट आशा के विपरित आया तो उन्हें घर बिठाया जा सकता है।
दूसरी ओर पार्टी ने निगम चुनाव में प्रचार को लेकर पार्षदो पर विश्वास जताया है। पार्टी के दस वरिष्ठ पार्षदों को प्रचार की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें चुनाव के दौरान एमसीडी की उपलब्धियों को मीडिया के माध्यम से वोटरों के सामने रखने का महती काम सौंपा गया है। पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर व प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर के अनुसार इन पार्षदों में सतीश उपाध्याय, राजेश भाटिया, रविंद्र गुप्ता, सुभाष आर्य, आशीष सूद, रेखा गुप्ता, हर्ष मल्होत्रा, महक सिंह, शैलेंद्र सिंह मोन्टी व जितेंद्र चौधरी शामिल हैं। ये सभी पार्षद नगर निगमों से जुड़ी उपलब्धियों व मौजूदा मामलों के संबंध में मीडिया से बात करेंगे और बाइट देंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।