Line Of Credit क्या है? Credit line और Credit Card में क्या फर्क है?
|लाइन ऑफ क्रेडिट भी एक तरह से लोन सिस्टम जैसा ही है, क्रेडिट लाइन या Line of Credit, एक निश्चित रकम होती है जो उधार के तौर पर खर्च करने के लिए मिलती है।
उस निश्चित रकम में से जितना आप खर्च करते हैं, सिर्फ उतने पैसों पर ब्याज लगता है. बाकी बची रकम Line of Credit में ही पड़ी रहती है. उस पर न कोई ब्याज लगता है और न ही कोई पेनल्टी।
The post Line Of Credit क्या है? Credit line और Credit Card में क्या फर्क है? appeared first on बिज़नेस स्टैंडर्ड.