Kalki 2898 AD की हाईटैक कार ‘बुज्जी’ की सवारी कर Naga Chaitanya हुए दंग, बोले- ‘टूट गये सारे नियम…’

Kalki 2898 AD साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म है। प्रभास दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के किरदार से पर्दा उठने के बाद कुछ समय पहले बुज्जी का फर्स्ट लुक भी आउट हो गया था। बुज्जी एक रोबोटिक कार है जो फिल्म में प्रभास की साथी होती है। हाल ही में नागा चैतन्य ने इसकी सवारी की और वह दंग रह गये।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood