J&K में लगातार चौथे दिन PAK ने किया सीजफायर वॉयलेशन, 7 गांवों में फायरिंग

श्रीनगर.   पाकिस्तान ने रविवार को लगातार चौथे दिन सीजफायर वॉयलेशन किया। पाक आर्मी ने एलओसी से सटे राजौरी सेक्टर के चिंगुस एरिया में 82-120 एमएम के मोर्टार दागे। पाक ने 7 गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। भारतीय आर्मी ने पाक की फायरिंग का जवाब दिया। शनिवार को भी पाक की तरफ से नौशेरा सीजफायर वॉयलेशन हुआ था। इसमें नाना और उनकी नातिन की मौत हो गई। पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की मौजूदगी में गोलीबारी हुई थी। इसमें 35 गांवों को निशाना बनाया गया। 800 लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है। बॉर्डर से सटे इलाकों के स्कूल अनिश्चित वक्त के लिए बंद कर दिए गए हैं। 10 मई से पाक लगातार सीजफायर वॉयलेशन कर रहा है। ग्राउंड जीरो से भास्कर की रिपोर्ट…   – हमले में घायल जातून बेगम ने बताया, "शनिवार सुबह सवा 7 बजे ही फायरिंग होने लगी थी। बचने के लिए हम लोग घर में ही छिपे बैठे थे।" – "तभी पौने 9 बजे गोला आकर घर के आंगन में गिरा। उसके बाद अस्पताल में ही आंखें खुलीं। यहां पता चला कि मेरे पति और नातिन की मौत हो चुकी है।" – "मुझे क्या पता था कि घर के अंदर ही मौत हमारा…

bhaskar