ISRO ने रचा इतिहास, सफल रहा पहला कामर्शियल प्रक्षेपण; OneWeb के 36 उपग्रहों को लेकर LMV-3 राकेट ने भरी उड़ान

एलवीएम-3 से ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से शनिवार- रविवार की मध्यरात्रि 12 09 बजे किया गया। इसके लिए काउंटडाउन शुक्रवार को शुरू हुआ था। वनवेब निजी उपग्रह संचार कंपनी है। भारत का भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख निवेशक और शेयरधारक है।

Jagran Hindi News – news:national