ISIS ने ली लंदन हमले की जिम्मेदारी, हमलावर से वाकिफ थीं सिक्युरिटी सर्विसेस

लंदन.  ब्रिटेन की पार्लियामेंट पर बुधवार को हुए हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली। पीएम थेरेसा मे ने भी कहा कि हमलावर इस्लामिक टेररिज्म से इंस्पायर्ड था। वह ब्रिटेन में ही जन्मा था। उन्होंने कहा कि देश की सिक्युरिटी सर्विसेस भी उससे वाकिफ थीं। इस हमले के बाद गुरुवार को लंदन और बर्मिंघम में छापे मारे गए। इसमें आठ लोगों को अरेस्ट किया गया। बता दें कि इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 40 लोग घायल हुए थे। पीएम ने कहा- हम डरे नहीं हैं…   – आतंकी हमले के बाद गुरुवार को पार्लियामेंट फिर खुली और थेरेसा मे ने हाउस ऑफ कॉमंस को एड्रेस किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन का मैसेज यह है कि "हम डरे नहीं हैं।" – उन्होंने कहा, यह माना जा रहा है कि हमलावर ने अकेले इस हमले को अंजाम दिया। यह शख्स ब्रिटेन में पैदा हुआ था और उसके टेरर एक्टिविटीज में शामिल होने के शक में एमआई 5 ने इसकी जांच की थी। पार्लियामेंट पर हमले के बाद लंदन और बर्मिंघम में छापे मारे गए हैं और आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।   कैसे हुआ था हमला? – काले कलर की एक कार में सवार शख्स पार्लियामेंट…

bhaskar