ISIS के कारण दुनियाभर में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ रही है नफरत, हो रहे हैं हिंसा के शिकार

लंदन
सोमवार रात एक मस्जिद के बाहर मुसलमानों पर हुआ हमला इस किस्म की अकेली घटना नहीं है। पिछले कुछ समय में ब्रिटेन सहित दुनिया के कई देशों में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा और उन्हें परेशान किए जाने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। जब से ब्रिटेन के अंदर ISIS से प्रेरित स्टाइल से होने वाले आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है, तब से यहां रहने वाले मुसलमानों के खिलाफ नफरत व हिंसा की घटनाओं में भी पांच गुना इजाफा हुआ है। यहां रहने वाले मुस्लिम अपने और अपने परिवार के लिए डरे हुए हैं। सीधे शब्दों में कहें, तो ISIS के अपराधों की सजा निर्दोष मुसलमानों को मिल रही है। रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें जगह-जगह लोगों की नफरत का शिकार होना पड़ रहा है।

लंदन: मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर आ रहे लोगों को गाड़ी से मारी टक्कर, 1 की मौत

जून की बात करें, तो इसी महीने ब्रिटेन में एक मुस्लिम महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि किसी ने थैले में उल्टी करके उस थैले को उनकी कार पर फेंक दिया। हिजाब पहनने के कारण महिला के मुस्लिम होने की पहचान स्वाभाविक तौर पर हो रही थी। उमर फारूक मस्जिद में प्रार्थना करने गए कई मुसलमानों ने देखा कि उनकी कार के ऊपर सुअर का मीट लगा है। मालूम हो कि इस्लाम में सुअर से परहेज किया जाता है। कई मुस्लिम परिवारों ने धमकी भरी चिट्ठियां मिलने की शिकायत की है। इन चिट्ठियों में लिखा होता है, ‘अब इस देश में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है।’ कई मुसलमानों का कहना है कि उनके ऊपर थूक फेंका गया है।

लंदन मस्जिद हमला: आरोपी को पब से निकाला गया था

ब्रिटेन में रह रहे कई मुस्लिमों का कहना है कि उन्हें उनके पहनावे और प्रार्थना के अलग तरीके के कारण हिंसा व नफरत का शिकार होना पड़ रहा है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि इस्लामिक स्टेट (ISIS) जैसे बर्बर आतंकी संगठन भी हैं। ये संगठन खुद को इस्लामिक बताते हैं और इनकी वजह से लोग आम मुसलमानों से भी नफरत करने लगते हैं। हाल ही में ISIS ने ब्रिटेन और दुनिया के कई अन्य हिस्सों में हुए कई आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली। इन आतंकी संगठनों द्वारा की जाने वाली हिंसा के कारण निर्दोष मुसलमानों को लोगों की नफरत का शिकार होना पड़ रहा है।

सोमवार को ब्रिटेन में रात के समय फिन्सबर्ग पार्क मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर आ रहे मुसलमानों के ऊपर एक श्वेत मूल के शख्स ने गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में 1 इंसान की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। लंदन के पुलिस कमिश्नर ने इस घटना को साफ तौर पर मुसलमानों के ऊपर हुआ हमला बताया है। घटनास्थल के पास रहने वाले एक मुस्लिम ने बताया, ‘अपने अलग तरह के पहनावे और प्रार्थना-इबादत की अलग आदतों के कारण हमें पहचानना व हमें निशाना बनाना ज्यादा आसान है। जब भी ब्रिटेन या किसी और जगह कोई आतंकी हमला होता है, तब इल्जाम हम निर्दोष मुसलमानों के सिर आ जाता है। जब हमपर हमला होता है, तो लोग ध्यान नहीं देते।’ फिन्सबर्ग में रहने वाली 15 साल की एक मुस्लिम लड़की ने कहा, ‘मुझे यहां खतरा महसूस होता है।’ एक ओर जहां ISIS के कारण इराक और सीरिया जैसी जगहों पर हजारों मुसलमान मारे गए और लाखों मुस्लिम बेघर हुए, वहीं उसी ISIS और आतंकवादी विचारधारा के कारण उन्हें दूसरे धर्म व संस्कृति से ताल्लुक रखने वाले लोगों की भी हिंसा और नफरत का शिकार होना पड़ रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें