IPL 2025: हरभजन सिंह ने स्पिनर्स को दी खास सलाह, बताया किन चीजों को करने से बचना है
|आईपीएल 2025 की आज से शुरुआत हो रही है। इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि जिस तरह से टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज आक्रामक हुए हैं और अब 20 ओवर में ही करीब 300 रन बन रहे हैं तो ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को उन्हें रोकने का एक ही तरीका है कि वह विकेट के लिए जाएं।