IPL 2022: सहवाग के फेवरेट पंजाब के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने कहा, हर साल नया शाट सीखने का प्रयास किया
|जितेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने प्रत्येक साल एक नया शाट सीखने का प्रयास किया। उन्होंने कहा मैंने इस पर (विविध शाट खेलने की क्षमता पर) कड़ी मेहनत की है। सीधे बल्ले से खेलना मेरा मजबूत पक्ष है। यह तैयारी पर निर्भर करता है।