अंडर-19 विश्व कप में भारत की अगुआई करेंगे इशान किशन

मुंबई

झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को बांग्लादेश में अगले साल 27 जनवरी से होने वाले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के लिए भारत की जूनियर टीम का कप्तान बनाया गया है।

बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट ‘बीसीसीआई.टीवी’ के अनुसार वेंकटेश प्रसाद की अगुआई वाली राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति ने मंगलवार को हुई बैठक में टीम चुनी जिसमें दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है। तीन बार के विजेता भारत को ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड और नेपाल के साथ रखा गया है।

टीम अपना पहला मैच मीरपुर में 28 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। हाल में कोलंबो में ट्राएंगुलर सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को 30 जनवरी को मीरपुर में ही न्यू जीलैंड से भिड़ना है और अपना अंतिम लीग मैच टीम एक फरवरी को नेपाल के खिलाफ खेलेगी।

टूर्नमेंट 14 फरवरी तक चलेगा जिसमें पिछली बार का विजेता साउथ अफ्रीका खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi