IPL में आ रहा है 6 गेंदों में 6 छक्के वाला अंग्रेज खिलाड़ी एलेक्स हेल्स
| इंग्लैंड ने जिस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने लायक नहीं समझा, उसने कमाल का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है और अब वह आईपीएल में भी धूम मचाने आ रहा है। एलेक्स हेल्स नाम के इस खिलाड़ी ने नैटवेस्ट टी-20 टूर्नमेंट के ओपनिंग मुकाबले में शुक्रवार की रात नॉटिंघमशायर की ओर से लगातार छह गेंदों पर छह छक्के लगा दिए। मान्यता प्राप्त मैच में ऐसा कारनामा करने वाले वह दुनिया के महज पांचवें और किसी टी-20 मैच में ऐसा कमाल करने वाले भारत के युवराज सिंह के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। अगर आप आईपीएल देख रहे हैं तो आपको जल्द हेल्स की ऐसी पारी देखने को मिल सकती है। तूफानी पारी खेलने वाले हेल्स आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से खेल सकते हैं। मुंबई इंडियंस ने कोरी एंडरसन की जगह एलेक्स हेल्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया था। वह मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि हेल्स ने ये छह छक्के एक ही ओवर में नहीं लगाए। पहले उन्होंने पहले रेनकिन के ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए, इसके बाद अगले ओवर में अतीक जावेद की पहली तीन गेंदों पर तीन और छक्के जड़ दिए। हेल्स की 43 गेंदों पर नॉटआउट 86 रन की पारी से नॉटिंघमशायर ने वॉरविकशायर को 8 विकेट से हरा दिया। हेल्स ने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।