IPL फिक्सिंगः पाकिस्तान से दुबई की गई कॉल्स ने खोले थे राज

नीरज चौहान, राज शेखर. नई दिल्ली

करीब दो साल पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पाकिस्तान से दुबई किए गए कुछ कॉल्स को सुन रही थी। इन कॉल्स से पुलिस को ऐसा आइडिया हो गया था कि वह इंडियन क्रिकेट के किसी बड़े रैकेट का पर्दाफाश करने की कगार पर है।

26 मार्च 2013 को एक कॉलर (923333206***) ने बाततीच के दौरान ‘लीग’, ‘ओवर’ और ‘रेट्स’ आदि शब्दों का इस्तेमाल किया। जिस तरह अंडरवर्ल्ड के लोग क्रिकेट के बारे में चर्चा कर रहे थे वह तत्कालीन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार को कुछ संदिग्ध लगा और उन्होंने मामले की गहन जांच की। इसके बाद पुलिस ने ‘स्पॉट फिक्सिंग’ में शामिल राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को अरेस्ट किया। जांच अभियान में मुंबई और राजस्थान की पुलिस के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी सक्रिय हो गया। ईडी ने अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी, उनके एजेंट या मैनेजर और बुकीज समेत करीब 50 लोग अरेस्ट किए।

दिल्ली पुलिस ने कुछ मोबाइल नंबर्स को सर्विलांस पर रखा। इस दौरान पाकिस्तान से किसी कॉलर ने दुबई करीब 108 सेकंड बात की। दिल्ली पुलिस ने रॉ और आईबी की मदद से आवाज के नमूने की जांच की तो पाया कि यह आवाज और किसी भी नहीं बल्कि दाऊद इब्राहिम की थी। दाऊद अपने सहयोगी जावेद चौटानी के साथ बातचीत में कोड वर्ड का इस्तेमाल कर रहा था। इसके बाद उसी नंबर से दिल्ली के बुकी रमेश व्यास को भी कॉल्स आई।

दिल्ली पुलिस ने अश्विनी अग्रवाल, टिंकू मंडी और रमेश व्यास समेत कुछ बुकीज के कॉल्स इंटरसेप्ट कर मैच फिक्सिंग के इस मामले की खुलासा किया। फिक्सिंग के इस तरीके में मैच के किसी हिस्से का फिक्स कर लिया जाता था।

स्पॉट फिक्सिंग का पहला मामला पांच मई को पुणे वार्रियर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच पाया गया। 9 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में इंस्पेक्टर बदरीश दत्त ने इस मामले के संबंध में एफआईआर दर्ज की। अगले दिन दत्त गुडगांव के फ्लैट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मृत पाया गया, माना गया कि यह मर्डर-सुसाइड का मामला था।

हालांकि ऑपरेशन जारी रहा और छह दिन बाद पेसर एस श्रीसांत और राजस्थान रॉयल्स के दो अन्य खिलाड़ी अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को मुंबई में अरेस्ट किया गया। इसके बाद पुलिस ने तीस से अधिक लोगों को अरेस्ट किया औऱ इस तरह देश को हैरान कर देने वाले मैच फिक्सिंग मामले का खुलासा हुआ।

अंग्रेजी में पढ़ेंः How calls from Pakistan to Dubai queered pitch for IPL scamsters

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times