IPL: दो मालिक इंग्लैंड में चाहते हैं नीलामी, बाकी ने प्रस्ताव ठुकराया

नई दिल्ली
आईपीएल की दो टीमों के मालिकों ने मंगलवार को इस T20 टूर्नमेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इंग्लैंड में करवाने का सुझाव रखा। लेकिन मुंबई में BCCI के साथ बैठक के दौरान अधिकतर फ्रेंचाइजी ने इसे नामंजूर कर दिया। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हां, इस पर चर्चा हुई कि क्या इस साल की नीलामी विदेश में की जाए। दो फ्रेंचाइजी मालिकों ने इंग्लैंड का नाम सुझाया क्योंकि यह बड़ी नीलामी होगी और अधिकतर खिलाड़ी सूची में शामिल होंगे। हालांकि अधिकतर सदस्यों ने नीलामी भारत में ही करवाने को कहा।’

राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन करने की नीति और राइट टू मैच की नीति को समाप्त करने का सुझाव दिया, जबकि किंग्स XI पंजाब ने केवल दो खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की सलाह दी। अधिकतर अन्य टीमें 3 से 5 खिलाड़ियों (रिटेन और राइट टू मैच सहित) को इस सूची में चाहते थे।

इसके अलावा वे खिलाड़ियों को खरीदने में खर्च की जाने वाली कुल धनराशि 60 करोड़ से 75 करोड़ रुपये करने के पक्षधर थे। लंबे समय बाद यह पहला अवसर था, जबकि अधिकतर मालिक आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों के साथ लंच पर चर्चा के लिए उपस्थित हुए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर