IPL: गेल की तूफानी पारी में उड़ा केकेआर

कोलकाता

आईपीएल के आठवें संस्करण के एक रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हराया। 178 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने 19 ओवर में जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर्स की जीत के हीरो क्रिस गेल रहे जिन्होंने 56 गेंदों पर 96 रन की आतिशी पारी खेली।

स्कोर कार्ड : नाइट राइर्डस Vs रॉयल चैलेंजर्स

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। हालांकि चैलेंजर्स गेंदबाजों को शुरुआत में कोई सफलता नहीं मिली और नाइट राइडर्स निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 177 रन बनाने में सफल रहे। कप्तान गौतम गंभीर (58) ने रोबिन उथप्पा (35) के साथ शानदार शुरुआत करते हुए 10.4 ओवरों में 81 रन जोड़ डाले। अबू नेचिम अहमद ने उथप्पा को डारेन सैमी के हाथों लपकवा कर रॉयल चैलेंजर्स को पहली सफलता दिलाई। उथप्पा ने 28 गेंदों में चार चौके लगाए।

उथप्पा के जाने के बाद हालांकि गंभीर ने आक्रामकता बनाए रखी और 41 गेंदों पर आईपीएल का अपना 25वां अर्धशतक पूरा किया। गंभीर हालांकि मनीष पांडेय (23) के साथ अभी 22 रन ही जोड़ पाए थे कि यजुवेंद्र चहल की गेंद पर खेला गया उनका तेज शॉट हवा में चला गया, जिसे मंदीप सिंह ने कैच किया। गंभीर ने 46 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। आईपीएल में 25 अर्धशतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज भी बने। इसके बाद आईपीएल-8 में नाइट राइडर्स की पहली जीत के नायक रहे सूर्यकुमार यादव (11) ने मनीष के साथ तेज गति से रन बटोरने शुरू किए। 17 गेंदों में 28 रनों की उनकी साझेदारी हालांकि हर्षल पटेल के एक ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर गिरे उनके विकेट के साथ खत्म हो गई। मनीष ने चार और सूर्यकुमार ने दो चौके लगाए।

इसके बाद यूसुफ पठान (3) और शाकिब अल हसन (0) के रूप में नाइट राइडर्स के दो विकेट और गिरे, हालांकि आंद्रे रसेल द्वारा खेली गई 17 गेंदों में 41 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी की बदौलत नाइट राइडर्स 177 के बेहतरीन स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे। रसेल ने छह चौके और दो छक्के जड़े। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से कोई भी गेंदबाज किफायती गेंदबाजी करने में असफल रहा। हर्षल पटेल, वरुण आरोन, अबू नेचिम अहमद और चहल को एक-एक विकेट मिले। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times

Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,